फरीदाबाद, मई 22 -- नूंह। लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित समाधान शिविर में 21 नागरिकों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। एसडीएम अश्वनी कुमार ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। यह शिविर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के निर्देश पर लगाया गया, जिसका उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत बनाना है। समाधान शिविर से जनता को राहत मिल रही है और प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...