गुड़गांव, मई 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। लोगों की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगनिवास ने लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर और समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। जगनिवास ने कहा कि जन सेवा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाधान शिविर प्रशासन और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम है। जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही को बल मिलता है। शिविर में कुल 34 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुख...