फरीदाबाद, जून 21 -- पलवल। जिला सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों को लेकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आई शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करें और उन्हें पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि शिकायतों को लंबित न रखा जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं इन शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हैं। इसलिए अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से काम करें और सोमवार व गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक शिविरों में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं हल करें। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीएसपी अनिल कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा...