गुड़गांव, मई 20 -- -शिविर में 6673 में से 5360 शिकायतों का हो चुका है समाधान -19 प्रतिशत शिकायतों को विभागों में पेंडिंग होने से समाधान नहीं -नगर निगम, नगर योजनाकार, राजस्व विभाग समेत अन्य विभाग -डीसी ने विभागों को शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को लेकर विभागों के अधिकारी खरा नहीं उतर रहे है। 19 प्रतिशत शिकायतों को विभागों में पेंडिंग होने से समाधान नहीं हुए। इसमें नगर निगम, नगर योजनाकार, राजस्व विभाग समेत अन्य विभाग शामिल है। शिकायत कर्ता विभाग में 15 दिन से लेकर कई महीने तक चक्कर काट रहे हैं। डीसी अजय कुमार ने कहा कि विभागों के अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए है। 81 प्रतिशत शिकायतों का समाधान हुआ: जानकारी के अनुसार जब से समाधान शिवि...