फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद। सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में एडीसी सतबीर मान ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से लोगों को एक ही जगह पर तुरंत राहत मिल रही है और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। एडीसी सतबीर मान ने बताया कि शिविरों में सबसे अधिक शिकायतें परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी त्रुटियों और नए सदस्य जोड़ने से जुड़ी सामने आई हैं। इसके अलावा राशन कार्ड, अवैध अतिक्रमण, पुलिस और बिजली विभाग की समस्याएं भी उठाई गईं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को राहत मिल सके। समाधान शिविरों में नागरिक स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रॉपर्टी आईडी, भूमि पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड और अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। एडीसी ने बताया कि हर सोमवार और वीरवार को ...