सहारनपुर, अगस्त 21 -- नगर निगम द्वारा बुधवार को शहर के तीन स्थानों पर आयोजित स्वतः कर निर्धारण एवं समाधान शिविरों में करदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविरों में कुल 134 लोगों ने स्वतः कर निर्धारण प्रपत्र भरकर जमा किए। इनमें से 41 करदाताओं को तत्काल उनके विवरण के आधार पर बिल निर्गत कर दिए गए, वहीं साढ़े 23 हजार रुपये टैक्स के रूप में जमा भी हुए। महापौर डॉ. अजय कुमार एवं नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर शुरू किए गए इन शिविरों का उद्देश्य करदाताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। पहले चरण में व्यवसायिक क्षेत्रों में 22 अगस्त तक शिविर लगाए जाएंगे। वार्ड 23 व 44 के लिए जुबली पार्क, वार्ड 40 व 07 के लिए अमृत सिनेमा के पास तथा वार्ड 58 के लिए जैन इंटर कॉलेज में शिविर आयोजित हुए। अमृत सिनेमा शिविर में 19 करदाताओं ने प्रपत्र जमा किए, जिनम...