फरीदाबाद, जून 13 -- पलवल। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों को लंबित न रखा जाए। संबंधित विभाग सभी शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। जिला सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इन शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, इसलिए कोई भी अधिकारी लापरवाही न बरते। इससे पहले पशुपालन विभाग के आयुक्त विजय सिंह दहिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों से समाधान प्रकोष्ठ की समीक्षा की। उपायुक्त ने बताया कि जिला व उपमंडल स्तर पर नियमित रूप से समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें आई शिकायतों का प्राथमिकता से निपटान हो रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर एक से अ...