सीतापुर, मई 23 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन गुरूवार को भी जारी रहा। संविदा कर्मचारी मुख्य अभियंता कार्यालय नैपालापुर पर एकत्र हुये और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उप्र पावर कार्पाेरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने बताया कि उप्र पावर कार्पोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों ने अपने स्वयं के आदेश का उल्लंघन कर लगभग 45 प्रतिशत बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी कर दी। इसके साथ-साथ अन्य मांगोें को लेकर संघ ने 15 मई 2025 को शक्ति भवन लखनऊ पर सत्याग्रह किया गया, लेकिन पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में 20 मई को संगठन ने 72 घंटे का कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की थी। तीन दिन पूरे होने के बाद भी समस्याओं पर...