सीतापुर, जून 26 -- सीतापुर, संवाददाता। खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर की आपातकालीन बैठक हुई। जिसमें ये निर्णय लिया गया कि अब प्रदेश का खाद व्यापारी किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगा और जब तक समस्या का समुचित समाधान नहीं हो जाता तब तक खाद की दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी। जब तक हम व्यापारियों के लिए रेट का निर्धारण लिखित रूप में नहीं होगा, हम व्यापार का बहिष्कार करेंगे। जिस तरह किसानों का फुटकर मूल्य यूरिया का Rs 266.50, डीएपी का Rs 1350 निर्धारित है ठीक उसी प्रकारसे हम रिटेल सेक्टर के दुकानदारों का खरीद रेट भी शासन द्वारा अनिवार्य रूप से निर्धारित होना चाहिए। बैठक में आर कनौजिया प्रदेश अध्यक्ष, देश दीपक बाजपेई उपाध्यक्ष, अमित गुप्ता महासचिव, अवनीश सिंह संगठन मंत्री, अजय पाल संयुक्त महासचिव, अमित प्रजापति-कोषाध्यक्ष, क...