बिजनौर, जून 16 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएम किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद से मुलाकात की। उन्होंने किसानों की समस्याएं समाधान कराने की मांग की। सोमवार को भाकियू अराजनैतिक प्रांतीय उपाध्यक्ष चौधरी बलराम सिंह के नेतृत्व में किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के जीएम से मिले। ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी कुलबीर सिंह ने जीएम के समक्ष किसानों की समस्याओं को रखा उनका कहना है कि नजीबाबाद चीनी मिल बंद हुए लगभग दो माह हो चुके हैं लेकिन गन्ना मूल्य भुगतान अभी तक नहीं कराया है जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ है। आगामी गन्ना पिराई सत्र अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह तक चलाये जाने की मांग की गई। चेतावनी दी कि चीनी नजीबाबाद किसानों का गन्ना भुगतान 10 दिन के भीतर नहीं करती है तो आंदोलन होगा। मौके पर सरदार इकबाल सिंह,...