महाराजगंज, जुलाई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। तहसील क्षेत्र के गांव बेलहिया स्थित राम जानकी मंदिर की चल अचल संपत्ति एवं खेती योग्य जमीनों का गलत तरीके से इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए अधिग्रहण किए जाने की मांग को लेकर सुरेश मणि उर्फ सुरेश दास एवं गुरु भाई रामप्रीत दास उर्फ राम बालक दास शुक्रवार से तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। सोनौली राम जानकी मंदिर के स्वामित्व विवाद मामले में हाई कोर्ट द्वारा जारी स्टे के आदेश का पालन कराए जाने की मांग शामिल है। सुरेश मणि का आरोप है कि सोनौली कस्बे में स्थित राम जानकी मंदिर के स्वामित्व मामले को लेकर चल रहे विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे मौजूद है। जिसका पालन कराया जाए। साथ ही मंदिर परिसर में नगर पंचायत द्वारा दीवाल के निर्माण कार्य की जांच की जाए। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मामले की शिकायत स्थानीय तहसील स...