जौनपुर, जुलाई 20 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत ब्लाक सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस से प्रार्थना पत्र देकर लौट रहे एक युवक को दबंगों ने गेट के बाहर घेरकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवक को गंभीर चोटें आईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कों दिये तहरीर में उदयचंदपुर निवासी आनन्द दूबे ने बताया कि शनिवार को वह तहसील केराकत में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने गया था। प्रार्थना पत्र देकर जैसे ही वह गेट के बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे प्रेमचन्द्र दूबे और शिवम दूबे ने उसे लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। मारपीट में आनन्द दूबे को अंदरूनी चोटें आईं। आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और गाली-गलौज करते हुए घर तक पी...