कौशाम्बी, अगस्त 18 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील सभागार में सोमवार को तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम न्यायिक माज अख्तर व तहसीलदार अनंत राम अग्रवाल ने जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम न्यायिक ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने एवं तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से दो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया। इस मौके पर एसडीएम न्या...