बागपत, मई 18 -- माह के तीसरे शनिवार को जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। बागपत तहसील में डीएम अस्मिता लाल और एसपी सूरज कुमार राय ने जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील बागपत में 58 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से केवल 10 का ही मौके पर समाधान किया गया। बड़ौत तहसील में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा की मौजूदगी में 35 में से 6 शिकायतों का समाधान किया गया, जबकि खेकड़ा तहसील में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने 10 में से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया। तहसील दिवस के दौरान बागपत तहसील में जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कैंप भी लगाए गए, जिनमें दिव्यांगजन, पेंशन और राशन कार्ड से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर एसडीएम अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार अ...