संभल, मई 4 -- सदर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों ने अपनी समस्याओं को एसडीएम के सामने रखा। समाधान दिवस में आई 78 शिकायतों में सिर्फ 6 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द समस्यााओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में सुबह से फरियादियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। फरियादियों ने विभिन्न विभागों की समस्याओं को एसडीएम के समक्ष रखा। समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 45 शिकायतें, पुलिस की 11, विकास की 10, खाद्य एवं रसद विभाग की 6 शिकायतें...