बलिया, अप्रैल 26 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के थानों व कोतवालियों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस से जुड़े मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया, जबकि राजस्व से जुड़े प्रकरणों की जांच के बाद निस्तारण करने का निर्देश दिया। पुलिस के अनुसार जिले के सभी थानों व कोतवालियों में कुल करीब 78 प्रार्थना पत्र पहुंचे। इनमें से 14 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। लोगों की सुविधा व सहुलियत के लिए माह में दो बार दूसरे व चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसका लाभ भी काफी हद तक लोगों को मिलता है। हालांकि कई बार यह केवल औपचारिकता बनकर रह जाता है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह हल्दी थाने पर पहुंचे। वहां पर मौजूद लोगों से उनकी समस्या को जाना तथा कई मामलों का मौके पर निपटारा किया। उन्होंने इलाके की पुलिस से जुड़ी...