बरेली, अगस्त 3 -- आंवला। तहसील सभागार में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम विदुषी सिंह ने शिकायतों को सुनकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसमें 68 शिकायतें आईं, जिसमें से मौके पर चार का निस्तारण किया गया। एसडीएम ने सभी शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिकायतों में राजस्व विभाग की 27, पुलिस की 24, विकास की नौ, समाज कल्याण, स्वास्थ, शिक्षा विभाग की एक-एक और अन्य विभागों की पांच शिकायतें आईं। समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर शिखा पाण्डेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...