देवरिया, नवम्बर 9 -- जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 125 मामले आए, जिसमें से 31 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य मामलों को निस्तारण के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को प्रार्थना पत्र सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुणवत्ता के साथ मामले का निस्तारण किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। सलेमपुर संवाद के अनुसार कोतवाली सलेमपुर में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम दिशा श्रीवास्तव एवं सीओ मनोज कुमार ने क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। यहां कुल कुल 11 मामले आए, जिसमें दो मामलों का निस्तारण कर दिया गया। खुखुन्दू थाना पर तहसीलदार अलका सिंह ने समाधान दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनी। यहा 11 मामले आए, जिसमें एक का निस्तारण हुआ। लार संवाद के अनुसार कुल पांच मामले आए, जिसम...