बिजनौर, जून 22 -- तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम रितु रानी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस में फरियादियों ने 170 शिकायत दर्ज कराई। इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण की जांच संबंधित विभाग को सौंपी गई। एसडीएम ने शिकायतों के निस्तारण में अधिकारियों को पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने शिकायत का निस्तारण मौके पर पहुंच कर करने को निर्देशित किया। समाधान दिवस में तहसीलदार धनराज सिंह, सीओ अभय कुमार पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...