कौशाम्बी, जून 15 -- दोआबा के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले भर में कुल 84 मामले आए। इनमें 17 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसपी ने भूमि संबंधी विवादों का निस्तारण करने के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित करने का आदेश दिया है। पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने सरायअकिल, कौशाम्बी तो अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पिपरी व चरवा थाने में जनसुनवाई की। जिले भर में राजस्व से जुड़े 73 व पुलिस के 11 मामले आए। इनमें राजस्व के नौ और पुलिस के आठ प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसपी ने पूर्व में आई शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा भी की। कहा कि राजस्व के छोटे-छोटे मामले बाद में बड़ा रूप ले लेते हैं। इसलिए ऐसे प्रकरणों का निपटारा राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम करे तो ठीक होगा। ऐसा करने से...