कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद भर में कुल 65 मामले आए। इनमें 16 का निस्तारण कर दिया गया। चरवा थाने पर सीओ चायल अभिषेक सिंह, सैनी में सिराथू सीओ सत्येंद्र तिवारी, पइंसा में मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह व पश्चिमशरीरा में कौशाम्बी सीओ जेपी पांडेय ने जनसुनवाई की। अफसरों ने बताया कि राजस्व से जुड़े 53 प्रकरण आए। इनमें 12 का निस्तारण किया गया। वहीं, पुलिस के 12 मामलों में चार का निपटारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...