लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार थाना कोतवाली सदर में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान के लिए राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को गंभीरता से शिकायतों की जांच व समयबद्ध तरीके से निष्पक्ष समाधान का निर्देश दिया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए मौके पर जाने के निर्देश दिए। निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से होना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को भेजा जाए ताकि समय से उचित सम...