बलरामपुर, मई 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। मई माह के चौथे शनिवार को जिले के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण कराया गया। कोतवाली देहात में आयोजित समाधान दिवस में डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनमानस की शिकायतों का निस्तारण अधिकारी समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराए। कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो यह राजस्व कर्मियों को सुनिश्चित करना होगा। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...