लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील गोला गोकर्णनाथ के सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। वहीं दूसरी ओर रैन बसेरों व अलाव आदि का हाल देखा। जनसुनवाई के दौरान डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों की निष्पक्ष जांच कर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में जनसमस्याओं का समाधान सर्वोपरि है। गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्याओं का संवेदनशीलता से तुरंत समाधान करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस समाधान दिवस में कुल 61 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत ...