कानपुर, सितम्बर 20 -- सरसौल। नर्वल तहसील में शनिवार को सात फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया। शनिवार को समाधान दिवस पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक चतुर्वेदी, एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा व तहसीलदार विनीता पांडेय ने लोगों की शिकायतें सुनीं। एसडीएम ने बताया कि चकेरी के सनिगवां निवासी राज वर्मा के पिता का नाम खतौनी में गलत दर्ज था। संशोधन विषयक प्रार्थना पत्र का तुरंत निस्तारण कराया गया। साढ़ के चिरली निवासी रानी के बिजली बिल संशोधन को लेकर की गई शिकायत का मौके पर निस्तारण हुआ। बौसर के राजकुमार का खतौनी में दर्ज गलत नाम तुरंत सही करा नई खतौनी उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार रीता बाजपेई को पति का मृत्यु प्रमाण पत्र तुरंत निर्गत कराया गया। नगवां के कृष्ण कुमार की अमल दरामद की समस्या हल कराई गई। सात समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर...