बागपत, मई 4 -- उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन बागपत ने शनिवार को समाधान दिवस में अधिकारियों से प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की है। तहसील बागपत के अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों के सामूहिक प्रतिनिधि चरण सिंह खोखर ने बताया कि वर्तमान में बैनामा की प्रति समय पर तहसील से अपलोड नहीं हो रही है, जिससे दाखिल खारिज प्रक्रिया में काफी विलंब हो रहा है। इस प्रक्रिया के लंबे समय तक लटकने से आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, मौजूदा खतौनी के आदेशों का समय पर अपलोड नहीं होना भी समस्या बन गया है। इस मौके पर रोहित शर्मा, अचिन गर्ग, राजेंद्र कुमार, जयपाल सिंह, रविन्द्र कुमार, सुमित गौतम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...