मुरादाबाद, जुलाई 5 -- पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार जनहित की विभिन्न समस्याओं को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि नगर में लगे सभी बिजली के ट्रांसफार्मरों की बेरीकेटिंग की जाए और नीचे लटके तारों को ऊंचा कराने के साथ ही खराब केबल को बदला जाए। दुर्घटना की संभावना को देखते हुए नगर में लगे सभी क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के स्थान पर नए पोल लगाए जाएं। अधिशासी अधिकारी ग्रामीण को सप्ताह में दो दिन के लिए ठाकुरद्वारा में कैंप करने की व्यवस्था की जाए ताकि उपभोक्ताओं को जिला मुख्यालय जाने से छुटकारा मिल सके। गर्मी के दृष्टिगत नगर में दो मोबाइल ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जाएं और विद्युत सब स्टेशन पर रात्रि में भी कर्मचारियों की तैनाती कराई जाए ताकि तत्काल सेवा सुचारु की जा सके। वर्तमान में विद्युत आपूर्ति कई बार काफी समय त...