शाहजहांपुर, मई 10 -- सिंधौली, संवाददाता। सिंधौली कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ रही। कोतवाली में तहसीलदार और कोतवाल रविंद्र सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इसमें कुल छह शिकायतें आईं। जिनके लिए टीम बनाकर निस्तारण के लिए भेजा गया, लेकिन कोई शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। शिकायत कर्ताओं का अरोप है कि, थाना दिवस में सदर तहसील के लेखपाल नहीं पहुंचते हैं, जिससे समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाता है। सिंधौली थाना क्षेत्र में सदर तहसील की 15 ग्राम पंचायतें आती हैं, जिसमें एक भी लेखपाल थाना दिवस में नहीं पहुंचते, जिस वजह से सदर तहसील के आने वाले फरियादी वापस चले जाते हैं औऱ उनकी समस्या निस्तारित नहीं हो पाती। कुछ दिन पहले पुवायां एसडीएम ने सदर एसडीएम से पत्राचार करते हुए लेखपालों को भेजने के लिए कहा था, लेकिन स...