बाराबंकी, नवम्बर 15 -- रामसनेहीघाट। तहसील समाधान दिवस के दौरान शनिवार को लेखपाल संघ ने अपनी लंबित मांगों को उठाते हुए तहसील परिसर में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। संघ के पदाधिकारियों ने सेवा शर्तों के नियमितीकरण, पदोन्नति, सुरक्षा तथा बढ़ते कार्यभार के अनुरूप संसाधन उपलब्ध कराने जैसी प्रमुख मांगों से जुड़े बिंदुओं को प्रशासन के समक्ष रखा। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम अनुराग सिंह को संबोधित मांग पत्र सौंपते हुए समस्याओं के त्वरित समाधान की अपेक्षा जताई। धरना कार्यक्रम के दौरान संघ की आंतरिक संगठनात्मक प्रक्रिया भी संपन्न हुई, जिसमें ऑडिटर के रिक्त पद पर पंकज तिवारी को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। इस चयन के बाद पदाधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम में अध्यक्ष अश्विनी ...