अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। केस नंबर-1 कोल तहसील के ग्राम समस्तपुर निवासी रजिया देवी पांच बार से तहसील दिवस में शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। गांव बरौठा में उनकी जमीन पर से अब तक कब्जा नहीं हट सका है। केस नंबर-2 अकराबाद निवासी नाहर सिंह के खेत की मेड पर कब्जा का मामला 2024 से चल रहा है। अब तक मेड़ पर से कब्जा नहीं हट सका है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों के यह चंद ही मामले हैं। ऐसे तमाम लोग हैं जो समाधान दिवसों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। हर बार समाधान का आश्वासन तो मिलता है लेकिन समाधान होता नहीं है। शनिवार को कृष्णांजलि नाट्यशाला में कोल तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर अधिकारी यह ...