उन्नाव, जुलाई 5 -- समाधान दिवस में पीड़ितों को समय से न्याय नहीं मिल पा रहा है। वे एक बार नहीं कई बार चक्कर काट चुके हैं पर राजस्व और पुलिस विभाग की लचर व्यवस्था से उन्हें अब तक न्याय नहीं मिल सका है। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से सरकार की ओर से समाधान दिवस में त्वरित न्याय देने की मंशा धरातल पर साकार नहीं हो पा रही है। यहां पीड़ितों को सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिल रहा है। जिससे पीड़ितों को मोह भंग हो रहा है। कई लोगों ने गलत आख्या लगाने के आरोप भी लगाए हैं। डीएम और एसपी ने शनिवार को फिर शिकायतें सुनीं। कहा कि त्वरित निस्तारण कराएं। 20 हजार रिश्वत न देने पर नहीं दिया आवास बांगरमऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के न आ पाने पर जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। विधायक श्रीकांत कटियार भी मौजूद रहे। फरियादि...