बस्ती, फरवरी 23 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व के मामलों की भरमार रही। कप्तानगंज थाने पर डीएम रवीश गुप्ता और एएसपी ओपी सिंह ने जनसुनवाई की। आला अफसरों ने पूर्व में थाना दिवस में आए शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। इस दौरान रजिस्टर पर अंकित दुबौला चौकी क्षेत्र के जमीनी विवाद पैमाइश से जुड़े एक मामले में शिकायतकर्ता को फोन कर फीडबैक लिया। डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए जिम्मेदारों से कहा की जमीनी विवाद के मामलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराएं। बैहार गांव के सत्यनारायण चौहान डीएम के सामने पेश हुए और उन्होंने हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले का जिक्र करते हुए बताया कि हाईकोर्ट से यथा स्थिति का आदेश है, लेकिन वह अपनी ज...