मेरठ, जुलाई 6 -- साहब! शिकायतें तो सुन ली जाती हैं, लेकिन समाधान के लिए महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता। शनिवार को सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों ने शिकायत सुन रहे जिलाधिकारी और एसएसपी के समक्ष यह बात कही। फरियादियों की शिकायत पर डीएम ने समाधान दिवस में दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण में की गई लापरवाही पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर कारवाई की बात कही। सदर तहसील में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम डॉ. वीके सिंह से फरियादियों ने शिकायतों का निस्तारण नहीं होने की शिकायत की। डीएम ने शिकायतों के निस्तारण रजिस्टर की जांच की। शिकायतों के निस्तारण का कर्मचारियों से विवरण मांगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में फरियादियों द...