उरई, दिसम्बर 6 -- जालौन। जालौन तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों के निस्तारण के नाम पर कोरम पूरा किया गया। हद की बात तो यह है कि डीएम की मौजूदगी के बाद भी केवल आठ शिकायतों का समाधान हो पाया। पिछली शिकायतों की समीक्षा में फिसड्डी साबित हुए विभागाध्यक्षों को जमकर फटकारा गया। डीएम ने चेतावनी दी कि अगर कार्यशैली में सुधार नहीं लाएं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जालौन तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने सबसे पहले पिछली शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। प्रगति रिपोर्ट ठीक न होने पर कई अफसरों को जमकर लताड़ लगाई। कुल 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से आठ शिकायतों का समाधान हो पाया। तोपखाना निवासी रामप्रकाश, गुलाब ने जलभराव की समस्या बताई। इसी तरह जालौन तिराहे पर रहने ...