हरदोई, दिसम्बर 6 -- शाहाबाद। शनिवार को यहां तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 78 इलाकाई पीड़ित जन अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिनमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या छाबड़ा की सरपरस्ती में आयोजित समाधान दिवस में आने वाले सभी फरियादियों को सीडीओ मैम के साथ साथ एसडीएम अंकित तिवारी, तहसीलदार संध्या यादव ने लंबी लाइनों में खड़े फरियादियों को एक-एक कर सुना। इस मौके पर नायब तहसीलदार एजाज अहमद, सर्किल से जुड़े थानों की पुलिस, खंड विकास अधिकारी शाहाबाद, पिहानी, भरखनी, टोडरपुर के अलावा नगर पालिका शाहाबाद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर, पिहानी पालिका के जिम्मेदार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...