कन्नौज, सितम्बर 28 -- तालग्राम, संवाददाता। शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में नगर पंचायत की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने का मामला नायब तहसीलदार के समक्ष रखकर मामले की शिकायत की गई। जहां उन्होंने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। दरअसल नगर पंचायत तालग्राम के गाटा संख्या (1526ग) में एक माह पहले अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया गया। मामला अखबारों की सुर्खियों में आया तो 15 सितंबर को तहसीलदार अवनीश कुमार राजस्व कर्मियों के साथ मौके का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां जांच में उन्हें अवैध कब्जा में पक्का निर्माण पाया गया था। तहसीलदार ने अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी भी जारी की थी। इसके बाबजूद कब्जेदारों ने अवैध निर्माण नही हटाया। इस संबंध में ईओ श्यामेन्द्र मोहन चौधरी ने बताया कि भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए नगर पंचायत से 19 सितंबर...