बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- शनिवार को कोतवाली परिसर में एसपी सिटी शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया। राजस्व और पुलिस से संबंधित कुल दो शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका। एसपी सिटी ने निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान सीओ रामकरण सिंह ने भी फरियादियों की समस्याएं सुनी। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...