बदायूं, सितम्बर 9 -- समाधान दिवस में दो शिकायतें निस्तारित बिल्सी। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने शिकायतों को सुनकर गंभीरता पूर्वक व समयबद्ध निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण हो सका। समाधान दिवस में चकरोड पर से अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश कराने, से जुड़े प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इस मौके पर सीओ संजीव कुमार सिंह, तहसीलदार प्रभा सिंह, नायब तहसीलदार बदन सिंह, मोहित कुमार राठी, पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता, ईओ वेदप्रकाश सिंह, जेई गजेंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...