लखीमपुरखीरी, मई 18 -- डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शनिवार को गोला तहसील सभागार में लोगों की शिकायतें सुनीं। वकीलों ने डीएम से कहा कि तहसील परिसर की सड़कें काफी जर्जर हैं। इनकी मरम्मत कराई जाए जिससे निकलना आसान हो सके। समाधान दिवस में कुल 72 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को वकीलों ने प्रार्थना पत्र देकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग करते हुए कहा है कि तहसील में वादकारी फारियादी, कर्मचारी और वकील आते जाते हैं। गेट से लेकर अन्दर तहसील परिसर की सड़कें खराब हैं। दिव्यांग लोगों को निकलने में काफी कठिनाई होती है। वकीलों ने जनहित में सड़क ठीक कराये जाने की मांग की...