देवरिया, जुलाई 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। सलेमपुर तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम दिव्या मित्तल पूरे तेवर में दिखी। ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद भी ग्राम सभा की भूमि व सड़क की पैमाइश न होने की बात सामने आने पर उन्होंने कानूनगो व लेखपाल को निलंबित करने की चेतावनी दी। साथ ही एसडीएम व तहसीलदार को भी फटकार लगाई और दो दिनों के अंदर इस मामले में रिपोर्ट देने को एसडीएम को निर्देश दिया। इससे करीब एक घंटे तक संपूर्ण समाधान दिवस में खलबली मची रही। डीएम के फटकार का अब वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सलेमपुर विकास खंड के ग्राम सभा भीमपुर के ग्राम प्रधान धनंजय यादव ने 15 जून को ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा होने व उसकी पैमाइश कराने तथा सड़क के सीमांकन को एसडीएम से शिकायत की। एसडीएम ने मामले में पैमाइश करान...