अमरोहा, जून 15 -- शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया। डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद रजबपुर थाने पहुंचे व समाधान दिवस में शिकायतें सुनीं। अधीनस्थों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश देते हुए लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। डीएम ने कहा कि जमीनी विवादों की शिकायतों का पंजीकरण कर राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के समयावधि के अंदर निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायत की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी संकित लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष कोमल तोमर समेत स्टाफ मौजूद रहा। वहीं, अमरोहा नगर कोतवाली, थाना अमरोहा देहात, डिडौली, नौगावां सादात,...