अयोध्या, जून 23 -- सोहावल, संवाददाता। दशक भर पूर्व लाखों की लागत से सोहावल तहसील मुख्यालय परिसर में एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय के बगल सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था,लेकिन साफ-सफाई और अनुरक्षण न होने से यह निष्प्रयोज साबित हो रहा है। शौचालयों में लगे कुछ दरवाजे सड़ और टूट कर गायब हो चुके है,तो गंदगी और दुर्गंध ने पैर पसार लिया है। इन शौचालयों की सफाई जिलाधिकारी के नेतृत्व में होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के एक दिन पहले कराई जाती है। फिर अपने पुराने हाल में पहुंच जाता है। गंदगी और अव्यवस्था के चलते तहसीलदार कार्यालय के बगल स्थित शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है। तहसील मुख्यालय से राजस्व संबधी मामलों के अलावा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी संपन्न कराई जाती है। तहसील में प्रतिदिन सैकड़ों वादकारियों,फरियादियों सहित आम जनम...