रामपुर, नवम्बर 10 -- नगर के मोहल्ला रौरा खुर्द निवासी महिला बबीता ने शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए लिखा कि उसका पति जगदीश ट्रक ड्राइवर है। उसका पुत्र लकी पति के साथ रहता है। उसके मोहल्ले का रहने वाला अमित जोशी कोई न्यूज़ का पत्रकार है। आए दिन लड़कों को झूठे केस में फंसा कर थाने के नाम पर रकम ऐंठता आ रहा है।आरोप लगाया कि मोहल्ले के कई लड़कों का भविष्य खराब कर चुका है। पूर्व में भी उसके पुत्र को फंसाकर थाने के नाम पर मोटी रकम हड़प चुका है। बीती बीस तारीख को अमित जोशी और उसका भाई अनुज जोशी मोहल्ले में जुआ खेल रहे थे। जुआ हारने के बाद वहां पटाखे जला रहे थे। दोनों ने उसके पुत्र लकी और सोनू व मनी को मारपीट कर घायल कर दिया था और आरोपी अमित ने झूठी कहानी गढ़कर तीनों के खिलाफ कोतवाली में रिपो...