रायबरेली, सितम्बर 21 -- डलमऊ,संवाददाता। शनिवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस में कोटेदारों की शिकायत लेकर पहुंचे कार्ड धारकों ने राशन की घटतौली किए जाने को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार ने उन्हें कम राशन देता है। इसकी शिकायत करने पर कोटेदार विवाद पर अमादा हो जाते है। समाधान दिवस के बीच अचानक ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे हंगामे से उपस्थिति अधिकारी भी दंग रह गए। एसडीएम और जिलापूर्ति अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद मामले की जांच कराए जाने के बाद कोटेदार पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम हर्षिता माथुर को करनी थी। इसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों को थी। अचानक किसी वजह से डीएम समाधान दिवस नहीं पहुंच पाई। समाधान दिवस में कोटेदारों...