बाराबंकी, फरवरी 15 -- हैदरगढ़। समाधान दिवस में शनिवार को डीएम शशांक त्रिपाठी व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बड़ी संख्या में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान 260 शिकायतें आई जिसमें से 36 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने गुटखा खाकर पहंुचे मण्डी निरीक्षक को फटकार लगाई और 500 रुपये का जुर्माना भी किया। समाधान दिवस के दौरान शनिवार को कौड़िया व टिकरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मण्डी परिषद से बनी सड़क का एक दशक से नवीनीकरण नहीं हुआ। इसके चलते मार्ग पर चलना दूभर हो गया है। डीएम ने मण्डी परिषद के अधिकारी को तलब किया तो वहां मौजूद मण्डी निरीक्षक संजीव रंजन मुंह में पान मसाला खाए पहुंच गए। मण्डी निरीक्षक को पान मसाला खाए देख डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने मण्डी न...