फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- कायमगंज। तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान उन्होने गैरहाजिर मिले विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति दर्ज कराई। एसडीएम ने बताया कि अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। नवाबगंज क्षेत्र के गांव ककिउली निवासी खुशीराम ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने उसकी गेहूं की फसल बर्बाद कर दी है और खेत पर कब्जा कर लिया है। इस मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव गिलौदा निवासी गेंदालाल ने शिकायत की कि उसे पैतृक भूमि मिली थी, जिस पर एक दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। आरोप है कि भूमि पर काम करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इ...