हापुड़, सितम्बर 8 -- एसडीएम सदर ईला प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 24 फरियादियों में चार फरियादियों की समस्या का ही समाधान हो सका, लेकिन एसडीएम ने एक बुजुर्ग किसान का त्रुटिवश खतौनी में चढ़े लोन को सहीं करा दिया। इससे किसान काफी खुश नजर आया। दयानगर निवासी किसान हरिराज सिंह के पिता ने करीब 20 साल पहले एक 90 हजार का लोन लिया था, जिसे हरिराज सिंह ने चुका दिया था। लेकिन तब से ही उनकी खतौनी में लोन दर्शाया जा रहा था। वह खतौनी से लोन हटवाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा था। जिससे उन्हें परेशान होना पड़ रहा था। इसकी शिकायत एसडीएम सदर ईला प्रकाश के पास पहुंची तो उन्होंने मामले की जांच कराकर किसान को राहत देने का काम किया। उन्होंने पीड़ित किसान की खतौनी से त्रुटिवश चढ़े लोन को हटवाया, तब जाकर किसान ने राहत...