प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- लालगंज। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एडीएम आदित्य प्रजापति ने शिकायतों की सुनवाई की। कुल 152 शिकायतों में एडीएम ने 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। इसके साथ ही अन्य शिकायतों को शीघ्र निस्तारण केलिए संबन्धित अधिकारियों का निर्देशित किया। इसके साथ ही एडीएम ने पुलिस से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा करते हुए लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसीलदार गरिमा वर्मा को कड़ी चेतावनी दी। समाधान दिवस में एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा, सीओ आशुतोष मिश्र, पूर्ति निरीक्षक अमित शुक्ला, अधीक्षक डा़ अरविन्द वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...