शामली, नवम्बर 8 -- थानाभवन। थाना परिसर मे आयोजित थाना समाधन दिवस मे एएसपी संतोष कुमार सिंह ने नायब तहसीलदार गौरव सागवान के साथ जन समस्याये सुनी। उन्होंने थाने पर आने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियो को तत्काल समस्याओ के निस्तारण के आदेश दिये। थाना समाधान दिवस में चार फरियादि जमीन ढोल चक रोड आदि पर कब्जे की समस्या लेकर सामने आये। जिनमे दो का तत्काल समाधान किया गया जबकि दौ को संबंधित लेखपाल व हलका इंचार्ज को भेजकर समाधान के निर्देश दिए गए। इस दौरान एएसपी ने कहा कि थाने पर आने वाली सभी फरियादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करें। समाधन दिवस मे जनसमस्याएं सुनने के बाद एएसपी ने थाने मे महिला हेल्प डेस्क , हवालात, कंप्यूटर रूम , अपराध रजिस्टर सहित थाने मे साफ, सफाई का भी निरीक्षण किया। समाधान दिवस पर पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार, नायब तहसी...