अयोध्या, जुलाई 20 -- सोहावल। मुख्य राजस्व अधिकारी अध्यक्षता में शनिवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस में नगर पंचायत खिरौनी स्थित सोहावल रेलवे क्रॉसिंग से लेकर सालेहपुर निमैचा मोड़ तक जल निकासी को लेकर बनने वाले करीब छह सौ मीटर नाला निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला उठा। एसडीएम अभिषेक सिंह ने शिकायतें सुनी । मौके पर 167 शिकायती आई,जिसमें सात का मौके पर निस्तारण हो पाया। सीडीपीओ डा.अनीता सोनकर,आपूर्ति निरीक्षक पूजा सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आरती श्रीवास्तव,रेंजर वन विभाग रत्नेंद्र त्रिगुणायक सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...